Xiaomi TV Max 2025: Xiaomi ने लांच की अपनी स्मार्ट टीवी, जिसमे मिलेगा बेहतरीन गेमिंग के साथ शानदार फीचर्स

Ajay Kumar
3 Min Read
Xiaomi TV Max 2025

Xiaomi TV Max 2025: Xiaomi ने अपने वैश्विक इवेंट में दो नए टीवी मॉडल्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह टेलीविजन 28 इंच का और 100 इंच तथा QLED डिस्प्ले आपको देखने को भी मिलेगा। जिसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट एवं बेहतरीन होम थिएटर का अनुभव प्राप्त होने वाला है। इन टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस 85 आधुनिक तकनीक को सपोर्ट किया गया है। चलिए इस स्मार्ट टीवी के सभी फीचर्स और गेमिंग परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।

Xiaomi TV Max 2025 फीचर्स देखें

Xiaomi TV Max सीरीज के 85 इंच और 100 इंच दोनों वेरिएंट में आपको कुछ अलग-अलग विशेषताएं मौजूद नजर आने वाली है इनका डिजाइन क्लिक और मेटल फ्रेम के साथ कुछ स्क्रीन टू बॉडी के साथ बनाया गया है। जो की 144 रिफ्रेश रेट और 51% कलर सटीकता के साथ काम करता है और आपको बता दें अगर आप भी गेमिंग के शौकीन है तो आपके लिए यह टीवी एकदम परफेक्ट रहेगा क्योंकि इसमें आपको 4ms अल्ट्रा लो लेटेसी प्रदान की गई है।

Xiaomi TV Max 2025 प्रोसेसर और कनेक्टिविटी सिस्टम जाने

इस टेलीविजन को Mali -G52 GPU के साथ क्लॉक कोर प्रोसेसर द्वारा इसे प्रदान किया गया है जिसमें आपको 3GB राम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है दोनों टीवी मॉडल में गूगल टीवी ऑपरेटिंग के सिस्टम भी दिए गए हैं यह सबसे खास बात रखी गई है। Chromecast जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। जो यूजर को मुफ्त में लाइव चैनलों तक पहुंचने में बेहद ही काम आता है।

Xiaomi TV Max 2025 ऑडियो फीचर्स

इस टीवी में Dolby Atmos के साथ दो 15W का स्पीकर शामिल किया जाता है जो बेहतरीन साउंड प्रदान करने में काम आता है फिल्म मेकर मोड और 240hz गेम बूस्ट मोड गेमर को काफी अच्छा लगता है। इससे गेम खेलने वाले नागरिक को काफी अच्छा अनुभव प्रदान होता है। इसके ऑडियो सेटअप में आपको दो ट्विटर और तो फुल रेंज स्पीकर फीचर्स को शामिल करा गया है। जो ऑडियो को प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Xiaomi TV Max 2025 कीमत

हालांकि अभी तक इस फोन को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई भी ऑफीशियली अपडेट सामने निकल कर नहीं आ रही है वही आपको बता दे जब यह टीवी भारतीय मार्केट में लांच होगी तब इसका कीमत काफी हाई रहने वाला है जो की 1,12,400 रुपए रहेगा।

इसे भी पढ़ें:-

Vivo X100s: लॉन्च से पहले लीक हुई इमेज और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन का डिजाइन और फीचर्स

Bajaj Chetak Blue 3202: का हुआ दमदार एंट्री जानें फीचर्स कीमत और डिजाइन समेत सभी जानकारी

Kia Carnival: Kia कार्निवल 6 सीटर वेरिएंट के साथ मार्केट में हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Share This Article