MG Windsor EV:MG Windsor हुई भारत में लॉन्च बैटरी सब्सक्रिप्शन का मिलेगा ऑप्शन, कीमत होगा मात्र इतना

Ajay Kumar
4 Min Read
MG Windsor EV

MG Windsor EV: भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक कर की एंट्री हो चुकी है। जिसका नाम MG Windsor EV है। इलेक्ट्रिक क्रॉस ओवर यूनिटी व्हीकल सेगमेंट की पहली कार ही मार्केट में आने से पहले वह माहौल बना रही थी। कि इसमें शानदार लुक और काफी सारे सेगमेंट के नए-नए फीचर्स मिलेंगे। जिससे भारतीय ग्राहक इस गाड़ी को लेने के लिए तेजी से आकर्षित होंगे। हालांकि इसका कीमत भी काफी नॉर्मल रखा गया है। जिससे कि भारतीय मिडिल क्लास लोग आसानी से इसे खरीद सकें। तो चलिए डिटेल से इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।

MG Windsor EV फीचर्स

इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फर्स्ट क्लास सेक्शन के जो सीट होते हैं उसे तरह के इस गाड़ी में लगाए गए हैं आप इस गाड़ी के अंदर आसानी से बैठ सकते हैं और आपको इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ और एयर सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं वहीं एबीएन लाइटिंग वहां के अंदर एक दिलचस्प वातावरण बनता है।

वहीं इसके अलावा आपको इस गाड़ी में 16.6 इंच का में इन्फोटेटमेंट स्क्रीन मिल जाएगा जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले को सपोर्ट करता है वही 360 डिग्री कैमरा तथा 9 स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर फिल्टर जैसे कई आधुनिक फीचर्स को इस गाड़ी के अंदर शामिल किया गया है और अंदर बैठे हैं या सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग की सुविधा भी दी गई है। वही 80 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स इस गाड़ी के अंदर है।

MG Windsor EV स्पेसिफिकेशन

ModelMG Windsor EV
Max Torque200Nm
Range331 km
Battery Capacity38 kWh
Max Power134bhp
Seating Capacity5
Price13.50 – 15.50 Lakh

MG Windsor EV लुक और डिजाइन देखें

MG Windsor EV इसका गाड़ी को इसे आधुनिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। जिससे कि ग्राहक इसकी और तेजी से आकर्षित होते हैं। और कंपनी इस गाड़ी के डिजाइन एवं लुक को लेकर दवा भी करती है। कि इसका डिजाइन सेडान और एसयूवी से ज्यादा बेहतर लगता है। देखने में इस मॉडल में आपको 8 इंच डायमंड कट तेल व्हीकल मिलते हैं। और एलइडी डीआरएल तथा हेडलाइट यूनिट्स जैसे कई आधुनिक फीचर्स को इस गाड़ी के अंदर शामिल किया जाता है।

MG Windsor EV इंजन पावर और रेंज

इसमें आपको एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाएगा जो 134 डीएसपी और 200 एमएम तार पैदा करने का क्षमता रखता है मोटर में आपको प्रिजमेटिक सेल के साथ 38kwh का बैट्री पैक मिलता है और जब आप इस गाड़ी को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तब आप इसे 331 किलोमीटर तक आसानी से ले जा सकते हैं ऐसा कंपनी इस गाड़ी को लेकर दावा करती है तो चलिए अब इसके कीमत के बारे में जान लेते हैं।

MG Windsor EV कीमत

वही इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख होने वाली है जो की इसी साल अक्टूबर में लॉन्च की जाएगी। हालांकि इसकी कीमत में आपको कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं। यह कोई फिक्स कीमत नहीं है। हो सकता है जब आप इसे कोई फेस्टिवल सीजन लेते हैं तब आपको कुछ सस्ता मिल सकता है।

इसे भी पढ़े:-

Ration Card Gramin List 2024: जल्दी चेक करें न्यू राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट, जाने लिस्ट चेक करने का तरीका

UP School Peon Bharti 2024: स्कूल में चपरासी के लिए निकली भर्ती, कुल पद 36850, शैक्षणिक योग्यता मात्र आठवीं पास

Free Silai Machine Yojana – फ्री सिलाई मशीन योजना जल्दी करें आवेदन ! 2024

Share This Article